
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
रोहतक में गोहाना रोड पर वीटा प्लांट के नजदीक कैंटर ने ड्यूटी से लौट रहे स्कूटी सवार एसपीओ टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बसंतपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है। हालांकि उनका परिवार मौजूदा समय में बैंक कॉलोनी में रहता है।
इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में बैंक कॉलोनी निवासी यश हुड्डा ने बताया कि उनके पिता 40 वर्षीय संदीप सेना से सेवानिवृत्त होकर पुलिस विभाग में एसपीओ के पद पर तैनात थे।
शनिवार सुबह ड्यूटी पर गए थे। रात को करीब साढ़े 10 बजे ड्यूटी के बाद घर लौटते समय वीटा प्लांट के नजदीक गोहाना की तरफ से आ रहे कैंटर ने पिता की स्कूटी को टक्कर मार दी। उस समय वह भी घूमने गोहाना रोड पर गया था। कैंटर चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उसने लोगों की मदद से पिता को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।