प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गयाजी पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है. इस बीच एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. ऐसा माना (RJD MLA On Modi’s Stage) जा रहा है कि इस तस्वीर के बाद अब बिहार में आरजेडी को झटका लगने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में आरजेडी के दो विधायक भी शामिल हुए थे. यही नहीं उन्होंने मंच भी साझा किया. अब तस्वीरों के सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है.
बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि नवादा से राजद विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर को पार्टी की गतिविधियों से अलग किया जा चुका है. इसके बाद ये दोनों विधायक आज पीएम मोदी के मंच पर नजर आए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद थे.
RJD MLA On Modi’s Stage – दोनों ही आरजेडी के विधायक पिछले कई दिनों से अपनी पार्टी से दूरी बनाए हुए थे. हालांकि पार्टी ने भी उन्हें कार्यक्रमों से दूर कर रखा था. अब ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकते हैं. तस्वीरें सामने आने के बाद से ही आरजेडी के खेमे में हड़कंप मचा है. चुनावी समर में विधायक अगर दूसरे दल में जाते हैं तो आरजेडी के लिए बड़ा झटका होगा.