बिहार की राजधानी पटना में मर्डर की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में हुई, जहां बदमाशों ने राजद नेता राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय को गोलियों (RJD leader murdered in Patna) से भून दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
RJD leader murdered in Patna – बुधवार देर रात राजकुमार राय अपने चारपहिया वाहन से लौट रहे थे. इसी दौरान वे घर के पास एक गली में स्थित होटल से खाने का सामान खरीदने के लिए रुके. तभी पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. राजकुमार को 6 गोलियां मारी गई हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.