बिहार की राजनीति कब किस करवट ले ले किसी को पता नहीं. बिहार में चर्चा गर्म है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इस बार खेल मजेदार नजर आ रहा है. एक ओर जहां भाजपा फूंक फूंक कर कदम रख रही है तो वहीं, राजद भी विधायको के जोड़-तोड़ में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें – नीतीश कुमार ने I,N.D.I.A. का संयोजक बनने से किया इंनकार
मांझी ने पार्टी बदलने से किया इनकार
खबरों के अनुसार, राजद लगातार जीतन राम मांझी के संपर्क में है. लालू प्रसाद यादव ने मांझी को अपने 4 विधायक समेत महागठबंधन में आने का न्योता दिया है. हालांकि, मांझी की पार्टी ने पाला बदलने से साफ इंकार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – लीडरशिप की कमी के चलते बिहार अब भी पिछड़ा राज्य : मोहन यादव
वहीं, माना जा रहा है कि भाजपा कांग्रेस में बड़ी टूट करवा सकती है. तकरीबन 10 कांग्रेस विधायक भाजपा के संपर्क में है. बिहार में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से अगले 24 घण्टे काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.