नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी (aap) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया। केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और AAP सरकार (Revdi Par Charcha) द्वारा दी जा रही फ्री सुविधाओं (रेवड़ियों) के संबंध में पर्चे बांटेंगे।

इसे भी पढ़ें – 15 फरवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, CBSE ने डेटशीट जारी की

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और कैसे केवल ‘आप’ ही इन्हें प्रदान कर सकती है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और ‘रेवड़ी’ – 1,000 रुपये मासिक सहायता – जल्द ही शुरू की जाएगी।’’

 इसे भी पढ़ें – AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे

Revdi Par Charcha – उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सभी मुफ्त सुविधाएं बंद करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वह मुफ्त रेवड़ी नहीं देती और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका ऐसा करने का इरादा ही नहीं है।सिर्फ AAP ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जानी हैं।’’

Share.
Exit mobile version