नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर बीजेपी के नेता उनपर लगातार हमला बोलते रहते हैं। बीजेपी नेता केजरीवाल के बंगले को शीशमहल कहकर उनपर तंज कसते हैं। अब दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने दिल्ली के पालिका बाजार इलाके में सोमवार को बीजेपी के नेताओं ने एक प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में अरविंद केजरीवाल के घर के (Renovation Issue) एक नमूने को लोगों को दिखाया गया।
इसे भी पढ़ें – संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई को कार से टक्कर मारी; तीन किलोमीटर तक बोनट पर पड़ा रहा
Renovation Issue – बीजेपी नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता से झूठ बोलते हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल ने पहले कहा था कि वो सरकारी आवास में रहना नहीं चाहते हैं। इस प्रदर्शनी के जरिए हम यह दिखाना चाहता हैं कि वो अपने बंगले में किस तरह ऐशो-आराम से जिंदगी गुजार रहे हैं। दरअसल पालिका बाजार के गेट नंबर एक के बाहर बीजेपी ने यह प्रदर्शनी लगाई थी। रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गोतम ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप को आरोपी बनाएगी ईडी, कोर्ट को बताई वजह
बीजेपी शुरू से ही सीएम केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर रही है। बीजेपी का आरोप है कि सीएम के बंगले के रेनोवेशन के दौरान कई नियमों की अनदेखी की गई है। इसके अलावा बीजेपी का यह भी आरोप है कि केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के दौरान महंगे-महंगे सामान बाहर से मंगवाए गए थे। बीजेपी आरोप लगाती आई है कि अऱविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के दौरान लाखों रुपये के पर्दे लगवाए गए थे और किचेन में भी महंगे सामान लगवाए गए थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी इन आरोपों से हमेशा इनकार करती आई है।