देहरादून : इस वर्ष उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़कर नये (Registration For Char Dham Yatra) कीर्तिमान स्थापित करेगी। अब तक चारधाम यात्रा के लिए कुल साढ़े नौ लाख से अधिक यात्रियों ने करवाया पंजीकरण कराया है। सरकार बद्रीनाथ धाम को एक स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए चरणबद्ध रूप से कार्य कर रही है। पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए जिस प्रकार से यात्री लगातार बड़ी संख्या में अपना पंजीकरण के साथ गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों की बुकिंग का आंकड़ा रोज बढ़ता जा रहा है। वह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़कर नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।
इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में गंगा गलियारा विकसित करने का प्रस्ताव पारित, उत्तराखंड के मंत्री ने किया स्वागत
Registration For Char Dham Yatra – मंत्री महाराज ने कहा कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ 3,49,944 बद्रीनाथ 2,91,537, यमनोत्री 1,61,149 और गंगोत्री धाम के लिए 1,66,310 यात्री विभिन्न माध्यमों से अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। अभी तक कुल 968951 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। जीएमवीएन गेस्ट हाउसों की बुकिंग 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई है। अभी तक इसकी कुल राशि 7,41,77,667 (सात करोड़ इकतालिस लाख सतहत्तर हजार छह सौ सड़सठ हजार) रुपये की बुकिंग की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले धामी, विभिन्न रेल मार्गों पर नई ट्रेन चलाने की मांग की
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारों धामों के विकास के लिए हम निरंतर प्रयत्नशील हैं। वर्ष 2013 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद केन्द्र के सहयोग से जहां प्रदेश सरकार केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण करवा रही है वहीं दूसरी ओर बद्रीनाथ धाम को एक स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित किए जाने का सरकार चरणबद्ध रूप से कार्य कर रही है। चारधाम यात्रा और पर्यटन के विकास के लिए कनेक्टिविटी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हम देश के अन्य क्षेत्रों के साथ कनेक्टिविटी बेहतर बनाने पर तेजी से काम कर रहे हैं। हवाई सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। चारधाम ऑल वेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर काम जोरों पर चल रहा है।