बिहार में SIR के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में शुरू की गई वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को कटिहार-पूर्णिया पहुंची है. इन दोनों इलाकों में कांग्रेस के ही सांसद हैं. राहुल-तेजस्वी ने इस इलाके में मखाना किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. किसानों ने कहा कि पौष्टिक मखाना महंगा बेचा जाता है, लेकिन उन्हें इसका (reduce weight and stomach) उचित लाभ नहीं मिल पाता.

इस यात्रा में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कटिहार सांसद तारिक अनवर दोनों नेता शामिल हुए. स्वास्थ्य पर हो रही चर्चा के बीच राहुल गांधी ने पप्पू यादव से मुस्कुराकर कहा कि वजन और पेट भी कम कीजिये. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हस पड़े और यात्रा को आगे बढ़ाया गया.

इसे भी पढ़ें – बिहार में राहुल गांधी ने चलाई बाइक, युवक ने की पास आने की कोशिश, सुरक्षाकर्मी ने जड़ा थप्पड़

2024 के लोकसभा चुनाव के चुनाव के समय कटिहार और पूर्णिया के सीट को लेकर कांग्रेस और पप्पू यादव के बीच मतभेद था. एक तरफ जहां लालू यादव कटिहार सीट वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर की बजाय राजद के नेता को देना चाहते थे. वहीं दूसरी ओर इस सीट के लिए पप्पू यादव पटना जाकर लालू यादव और तेजस्वी से मिले थे, लेकिन इसके बावजूद लालू उनकी पूर्णिया सीट कांग्रेस को देने को तैयार नहीं हुए थे.

reduce weight and stomach – इसके बाद सोनिया गांधी के वीटो के बाद कटिहार सीट तारिक अनवर को दी गई. बाद में पप्पू यादव मजबूर होकर पूर्णिया से निर्दलीय लड़े. लेकिन दोनों ही सांसद बन गए. इस समय तारिक कांग्रेस के सांसद हैं, तो वहीं दूसरी ओर पप्पू कांग्रेस का समर्थन करने वाले सांसद हैं.

Share.
Exit mobile version