भले ही सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हों, लेकिन इस बार धनतेरस पर इन दोनों धातुओं की खरीदारी जमकर हो सकती है. एक अनुमान के अनुसार देश में गोल्ड और सिल्वर की खरीदारी का रिकॉर्ड बनने की संभावना है. इस दिन दोनों का 50 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है. ये अनुमान किसी और ने नहीं (record breaking purchases) बल्कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) तथा इसके ज्वेलरी विंग ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) की ओर से लगाया गया है. धनतेरस के दिन सोना चांदी, बर्तन, रसोई का सामान आदि खरीदना शुभ माना जाता है।
इसे भी पढ़ें – शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी
record breaking purchases – उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली के दौरान सोने का भाव लगभग 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो इस वर्ष बढ़कर 1,30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गया है — यानी करीब 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसी प्रकार चांदी की कीमतें 2024 में 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम थीं, जो अब 1,80,000 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई हैं, यानी लगभग 55 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. इन बढ़ी कीमतों के चलते निवेशक बड़ी संख्या में सर्राफा बाजार की ओर आकर्षित हुए हैं। खंडेलवाल के अनुसार, धनतेरस से दीपावली तक के त्योहारी सीजन में सबसे अधिक मांग बुलियन और सिक्कों की रहने की संभावना है।