रियलमी सी2 : आज के आधुनिक ज़माने में हर कोई स्मार्टफोन इस्तमाल करना पसंद करता है| आजकल स्मार्टफोन के बिना ज़िंदगी अधूरी सी हो गई है|

लेकिन स्मार्टफोन स्मार्ट होने के साथ बजट में हो यह भी बहुत ज़रूरी है|कम खर्चे में अच्छा स्मार्टफोन हर कोई चाहता है|

इसे भी पढ़ें : भारत में लांच हुआ रेडमी 7A, जाने पुरे फीचर्स

रियलमी सी2 : कम दाम में स्मार्ट फ़ोन

अगर आप कम दाम में सभी खूबियों से लैस स्मार्ट फ़ोन लेना चाहते है तो आपका इंतज़ार खत्म हुआ| क्योंकि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने कुछ दिन पहले ही रियलमी सी2 को बजट स्मार्टफोन की तलाश करने वालों के लिए लॉन्च किया है|

रियलमी सी2 के साथ कंपनी ने उन ग्राहकों को साधने की कोशिश की है जो कम कीमत में तमाम खूबियों से लैस एक स्मार्टफोन चाहते हैं|

इस स्मार्टफोन के कुछ मत्वपूर्ण पहलू


ऑपरेटिंग सिस्टम ▾
Android v9.0 (Pie )

डिस्प्ले ▾
6.1 इनचेस (15.49 cm) bezel-less डिस्प्ले विथ वाटरड्रोप नौच
गोरिल्ला गिलास 5 प्रोटेक्शन

परफॉरमेंस ▾
MediaTek Helio P22 Tru-Octa Core प्रोसेसर
2 GB RAM
16 GB इंटरनल स्टोरेज, एक्सपेंडेबल upto 256 GB
बैटरी ▾
4000 mAh नॉन–रिमूवेबल

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें

ड्यूल सिम: नैनो + नैनो विथ VoLTE सपोर्ट
सिम1 : सुप्पोर्टस 4G, 3G
सिम2 : सुप्पोर्टस 4G, 3G

स्पेशल फीचर्स ▾नो फिंगरप्रिंट सेंसर
फेस अनलॉक
3.5 mm हैडफ़ोन जैक प्रेजेंट
अगर हम इसकी डिज़ाइन की बात करे तो ओप्पो ने इस पर काफी बेहतरीन काम किया है| कंपनी ने फोन के पीछे डायमंड कट दिया है जिसके साथ बढ़िया ग्रिप बन रहा है और ऐसे में फोन ना तो हाथ से फिसलता है और ना ही इस पर उंगलियों के निशान आ रहे हैं| हाथ में लेने पर पहली नजर में आपको शायद ही लगेगा कि आपके हाथ में जो फोन है उसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है|
आखिर में अगर आप 6000 के अंदर सारे फीचर्स से लैस स्मार्ट फ़ोन लेना चाहते है तो ये आपके के लिए बेहतर विकल्प है|

Image Sources :Google

Exit mobile version