केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादिय सिंधिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि पहले उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए और फिर राजघरानों के बारे में बयानबाजी करनी चाहिए। दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आजादी से पहले दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को कोई अधिकार नहीं था, उस (Scindia’s Advice To Rahul Gandhi) समय “केवल महाराजाओं और राजाओं को ही अधिकार प्राप्त थे।

इसे भी पढ़ें – बुंदेले हरबोलों के मुंह…पवन खेड़ा ने सिंधिया को याद दिलाई कविता, कहा- इतिहास आपकी ओर अंगुली उठाकर रोता है…

राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए सिंधिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “संविधान को अपनी ‘पॉकेट डायरी’ समझने वाले नेता राहुल गांधी द्वारा आजादी से पूर्व भारत के राजपरिवारों की भूमिका को लेकर दिया गया बयान उनकी संकीर्ण सोच व समझ को उजागर करता है। सत्ता और कुर्सी की भूख में वह भूल गए हैं कि इन राजपरिवारों ने वर्षों पहले भारत में समानता और समावेशी विकास की नींव रखी थी। ” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भूल गये हैं कि बड़ौदा महाराज सयाजीराव गायकवाड़ ने हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी।

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : सरेंडर करने से पहले सौरभ शर्मा गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने कोर्ट के बाहर से पकड़ा

Scindia’s Advice To Rahul Gandhi – उनके मुताबिक, कांग्रेस नेता यह भी भूल गए हैं कि ‘‘छत्रपति साहूजी महाराज ने 1902 में पहली बार देश के बहुजनों को अपनी शासन व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी थी तथा पिछड़े वर्गों को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ग्वालियर के माधव महाराज प्रथम ने पूरे ग्वालियर- चंबल में शिक्षा और रोजगार के केंद्र खुलवाये थे।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह तानाशाही विचारधारा को जन्म देने वाली कांग्रेस थी जिसने दलितों, वंचितों और पिछड़े वर्ग के अधिकारों पर कुठाराघात किया। सिंधिया ने कहा, “राहुल गांधी, पहले इतिहास पढ़ें, फिर बयानबाजी करें।”

Share.
Exit mobile version