लोकसभा सांसद चिराग पासवान के बाद अब पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal) की भी अपना आवास खाली करना पड़ेगा। क्योंकि जिस टाइप VIII बंगले में निशंक रह रहे हैं, वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवंटित किया गया है। वहीं, नियमों के अनुसार, मंत्री पद से हटने के एक महीने के भीतर निशंक (Ramesh Pokhriyal) को बंगला छोड़ देना चाहिए था। उन्होंने बीते साल जुलाई स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था।
इसे भी पढ़ें – केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के बड़े हिस्से से AFSPA हटाया, हिमंता सरमा ने की PM मोदी की सराहना
Ramesh Pokhriyal – सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि घर खाली कराने के लिए सोमवार को संपदा निदेशालय की टीम को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पोखरियाल मंत्री नहीं होने के चलते टाइप VIII आवास के लिए पात्र नहीं है। निशंक के मौजूदा आवास का पता 27, सफदरजंग रोड है। खास बात है कि यह बंगला पहले सिंधिया के पिता दिवंगत माधवराव सिंधिया को केंद्रीय मंत्री रहते आवंटित हुआ था। इसके बाद साल 2019 तक सिंधिया यहां रहें, लेकिन लोकसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने जगह छोड़ दी थी।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया को तीन बंगलो का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने 27, सफदरजंग रोड स्थित बंगले का अनुरोध किया। फिलहाल, निशंक के रहने के चलते सिंधिया आनंद लोक स्थित निजी आवास में रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – नवजोत सिंह सिद्धू लौटे फॉर्म में, बोले हम हारे हैं मरे नहीं
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘रमेश पोखरियाल 27, सफदरजंग में बीते कुछ सालों से रह रहे हैं, लेकिन चूंकि अब वह केंद्रीय मंत्री नहीं है इसलिए उन्हें 2, तुगलक लेन पर नया आवास दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह जगह अब तक नहीं छोड़ी है। घर खाली कराने के लिए सोमवार को एक टीम भेजी जाएगी।’ लगातार नोटिस भेजने के बाद भी पोखरियाल घर खाली करने से बचते रहे। उन्होंने बंगले में बने रहने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें – लाठीचार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान,पंजाब में AAP सरकार दुविधा में
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मंत्री के करीबी ने बताया कि लोकसभा सचिवालय ने बीते साल शहरी विकास मंत्रालय को जानकारी दी थी कि पोखरियाल को टाइप VIII बंगले का अधिकार है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इसके बाद पोखरियाल ने मंत्रालय से सफदरजंग स्थित आवास में बने रहने की अनुमति मांगी थी। सूत्र ने कहा, ‘हालांकि, जब उन्हें मंत्रालय की तरफ से जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने सूचित किया कि वे टाइप VIII बंगला खोजे जाने तक टाइप VII बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे। वे दो अप्रैल को जगह बदल लेंगे।