आप भी अगर ट्रेन में यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी. आज इन ट्रेनों का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हालांकि, (new Amrit Bharat express) शुक्रवार को यह उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी.
इसके बाद 31 जुलाई से इसका नियमित परिचाल शुरू होगा. ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से रोजाना चलेगी. वहीं, नई दिल्ली से इसका नियमित परिचालन 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा.