संभल में पिछले तीन दिनों से EDI, IT, CBI और IBT अधिकारियों का तांता लगा हुआ है. पिछले तीन दिनों से शहर के मीट कारोबारियों पर छापेमारी जारी है. करीब 150 कर्मचारियों को फैक्ट्री परिसर में ही रोके रखा गया है, जबकि टीम बहीखाता, लेन-देन और विदेशी सप्लाई नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.
यह छापा संभल की सबसे बड़ी मीट फैक्ट्री और उससे जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ मारा गई है. छापेमारी में क्या-क्या खुलासे होते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. तीन दिन से लगातार से छापेमारी जारी, लगभग 200 अफसर जांच में जुटे. साथ ही इस छापेमारी ने शहर की राजनीति भी गर्म कर दी है.