मोगा : पंजाब स्टेट फूड कमीशन के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल ने जिला मोगा के स्कूलों, आंगनबाड़ी सैंटरों का दौरा किया तथा नैशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट-2013 के तहत चल रही विभिन्न स्कीमों का निरीक्षण किया गया। इस दौरे दौरान सरकारी प्राइमरी, मिडल स्कूल फतेहगढ़ कोरोटाना, सरकारी प्राइमरी व सरकारी कन्या स्कूल धर्मकोट, सरकारी प्राइमरी स्कूल अगवाड़ कालूके, इसके साथ लगते आंगनबाड़ी सैंटर फतेहगढ़ कोरोटाना, धर्मकोट का दौरा किया। उक्त सरकारी स्कूलों में चल रहे मिड-डे-मील स्कीम की चैकिंग की गई। इस दौरान मिड-डे-मील व (Raid In These Schools In Punjab) अनाज भंडार घर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दौरान इन स्कूलों में मिड-डे मील का प्रबंध ठीक पाया गया। लेकिन सरकारी कन्या स्कूल धर्मकोट में कड़ाह नहीं बनाया गया था तथा अगवाड़ कालूके के स्कूल में कड़ाह डालडा घी से बनाया गया था, जो कि सरकारी हिदायतों की अवहेलना है इसलिए जिला शिक्षा अफसर को संबंधित स्कूल प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी करते बनती कार्रवाई करने की हिदायत की तथा भविष्य में इस तरह की गलती न किए जाने संंबंधी भी दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं टीचरों द्वारा अपनी गलती नहीं मानी गई और जवाब देने पर भागते नजर आए। इसके उपरांत आंगनबाड़ी सैंटरों की चैकिंग की तथा सैंटर में लाभपात्रियों संबंधी व उनको दिए जाने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की।

Raid In These Schools In Punjab – चैकिंग दौरान फतेहगढ़ कोरोटाना के सैंटर का प्रबंध ठीक पाया गया, लेकिन आंगनबाड़ी सैंटर धर्मकोट में चल रहे 4 सैंटरों में एक सैंटर की वर्कर छुट्टी पर थीं तथा बाकी के सैंटरों के वर्कर अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर थे तथा लाभपात्रियों को दिया जाने वाला सामान भी अपने घर में ही स्टोर किया हुआ था। आंगनबाड़ी सेंटर अगवाड़ कालूके के निरीक्षण दौरान भी यह पाया गया कि स्टाफ द्वारा लाभपात्रियों को दिए जाने वाले सामान को अपने घर ही स्टोर किया गया था, जिसके संबंध में जिला प्रोग्राम अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बनती कार्रवाई करने की हिदायत की गई। इस दौरान लाभपात्रियों को मैंबर द्वारा कमीशन के हैल्पलाइन नंबर व ईमेल की जानकारी दी गई तथा साथ ही बताया गया कि वह नैशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के तहत चल रही स्कीमों संबंधी शिकायत जिले के एडीशनल डिप्टी कमिश्नर विकास के पास भी दर्ज करवा सकते हैं।

Share.
Exit mobile version