नई दिल्ली : कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता से वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने पर किसानों को वर्ष में 15 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। कांग्रेस (Rahul On Telangana Election) सांसद राहुल गांधी ने बुधवार शाम को तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद किसानों को हर वर्ष 15 हजार रुपये का सहयोग दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – सड़क दुर्घटनाओं के मामले में दिल्ली टॉप पर, इंदौर दूसरे स्थान पर : रिपोर्ट
साथ ही महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये व 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि खेतिहर मजदूरों को उनकी सरकार वर्ष में 12 हजार रुपये, धान पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, गृह ज्योति योजना के तहत राज्यवासियों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही इंदिरा अम्मा इंदलू योजना के तहत घर बनाने के लिए 05 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें – भारत बंगलादेश के प्रधानमंत्रियों ने किया विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
Rahul On Telangana Election – राहुल ने कहा कि चेयुथा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 4000 रुपये पेंशन, राजीव आरोग्यश्री योजना के तहत 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा, युवा विकासम के तहत छात्रों को पढ़ाई के लिए 05 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं। यहां एक ही फेज में 30 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 03 दिसंबर को होगी।