कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं जहां वह खुद ‘संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान’ विषय के तहत पढ़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – 50,000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला क्लर्क, जाँच जारी
हर एक चैप्टर खुद पढ़ाते हैं पीएम मोदी
एक्स पर एक पोस्ट में राहुल ने कहा नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं. जहां ‘Entire Corruption Science’ विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं। जैसे छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है? चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है? भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर ‘बेल और जेल’ का खेल कैसे होता है?
इसे भी पढ़ें – भाजपा का कार्यकर्ता बड़ी ताकत, सामूहिक शक्ति से होती रामराज्य की स्थापना : यादव
भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी भाजपा
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस ‘क्रैश कोर्स’ को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। INDIA की सरकार, भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी।