नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपरिपक्व और अलोकतांत्रिक नेता करार दिया और यहां जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन को हल्के में लेते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को बेवकूफ बनाने के दिन लद गए हैं क्योंकि (Rahul An Immature And Undemocratic Leader) वे अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हैं।

इसे भी पढ़ें – ठाणे में तीन करोड़ रुपये मूल्य की एंबरग्रीस बरामद, दो लोग गिरफ्तार

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन की वजह से 146 सांसदों को निलंबित किए जाने की विपक्ष द्वारा सरकार की आलोचना के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले पर सभी सांसदों को एक सुर में बोलना चाहिए था लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता इसके बजाय झूठे आरोप लगा रहे हैं।

ठाकुर ने राहुल गांधी को अपरिपक्व और अलोकतांत्रिक नेता बताते हुए कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस के घटक दलों ने जनता के मुद्दों और महत्वपूर्ण विधेयकों पर संसद में चर्चा में भाग नहीं लिया और ऐसा लगता है कि हाल के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

इसे भी पढ़ें – निलंबन से सिर्फ सांसदों का अपमान नहीं, 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया गया : राहुल गांधी

Rahul An Immature And Undemocratic Leader – भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी की हताशा संसद के भीतर और बाहर उनके आचरण में दिखाई देती है। उन्होंने कांग्रेस नेता के मोहब्बत की दुकान के दावों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि वह नफरत की दुकान चलाते हैं।

उन्होंने कांग्रेस के सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़ी कंपनियों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद होने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और सवाल किया कि जिस तरह से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की गई, तो क्या वह मोहब्बत की दुकान का सबूत है या नफरत की दुकान।

Share.
Exit mobile version