लुधियाना : जेल प्रशासन कथित लाहपरवाहियों के चलते अक्सर में चर्चा में रहता है। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब जेल से दीवार फांद कर भागा हवालाती बिहार से पकड़ा (questions raised on administration) गया। जेल अधिकारियों के अनुसार 14 अक्टूबर को एक हवालाती राहुल संदिग्ध परिस्थितियों में जेल से लापता हो गया था। जिसके चलते जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
मामला जेल विभाग के उच्च अधिकारियों नोटिस में आने के बाद 100 एकड़ के लगभग बनी जेल का पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पहुंची कर्मचारियों की टीमों की सहायता से जेल का चप्पा चप्पा खंगालने के साथ में सीवरेज लाइनों अभी चेक किया गया। लेकिन उक्त हवालाती जेल अंदर से नहीं मिला। आखिर जिला पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (questions raised on administration) के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी हवालाती को तलाशने का अभियान चलाया गया। डिवीजन नंबर 7 से पुलिस अधिकारी गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने हवालाती राहुल को बिहार से पकड़ लिया। आखिर इस लाहपरवाही के लिए कौन जिम्मेवार है?