Punjab Weather : उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। वहीं, पंजाब में पारा 45 पार कर गया है। ऐसे में लोग गर्मी से परेशान हैं और घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं। बाजारों की गलियां खाली हैं। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों के लिए गर्मी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। लगातार दो दिन से तेज धूप निकल रही है। इस वजह से दिन के समय लू चल रही है और लोग परेशान हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – विकास बग्गा हत्याकांड : NIA की जांच जारी, 4 गैंगस्टर प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए

45 डिग्री पार पहुंचा पारा

वहीं, मंगलवार को विरासती शहर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं, इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और रात का 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Share.
Exit mobile version