अमृतसर :पंजाबवासियों के लिए बेहद ही हैरानीजनक खबर सामने आई है। दरअसल, एक बार फिर काले कच्छा गिरोह सक्रिय हो गया है। पंजाब के जिला अमृतसर में काले कच्छा गिरोह द्वारा एक घर पर धावा बोल दिया। जानकारी के मुताबिक, जंडियाला गुरु नजदीक गांव निज्जरपुरा में कल रात एन.पी. आर. आई. के घर पर (black briefs gang active again) काला कच्छा गिरोह ने धावा बोल दिया।
इस दौरान गिरोह ने एक लाख रुपये की नकदी, सोने के आभूषण, एलईडी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस अवसर पर गांव निज्जरपुरा के सरपंच जज सिंह तथा सुखविंदर सिंह उर्फ अंग्रेज एनआरआई की रिश्तेदार कुलविंदर कौर ने पत्रकारों को बताया कि उनका परिवार पिछले 10 वर्षों से कनाडा में रह रहा है, लेकिन वे साल दर साल गांव में आते-जाते रहते हैं।
black briefs gang active again – कल रात चोर उनके घर में घुस आए। चोरों ने घर के सभी कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ली है। उन्होंने प्रशासन से चोरों की तलाश कर उनसे सामान बरामद करने की मांग की। इस मौके पर पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई है उस परिवार ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी है और चोरों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।