अमृतसर : शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल पंजाब पुलिस सख्त एक्शन में है। अमृतसर जिला आबकारी विभाग अवैध शराब के चलन को रोकने के लिए दूसरे चरण पर पहुंच चुकी है। इस कड़ी में विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों और घरों में अवैध शराब रोकने के बाद सड़कों पर कारें खड़ी करके शराब पीने के चलन को समाप्त करने का प्रयास किया है। इस कार्रवाई में जिला आबकारी विभाग के ऑप्रेशन में एक्साइज पुलिस के साथ लोकल पुलिस भी शामिल थी। विभाग को सूचना थी कि अमृतसर के रंजीत एवेन्यू के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा रजिस्टर्ड “बारों” में बैठने की (action on alcohol enthusiasts) बजाय खुले-आम सड़कों पर कारें खड़ी करके उसे अंदर ही अंदर “बार” बना दिया जाता है।
बाहर से रेहड़ी और ढाबों वाले नॉनवेज व खाद्य पदार्थों की सप्लाई देते हैं। इसमें दो लाभ होते हैं। एक तो रजिस्टर्ड रेस्टोरेंटों और बारों में खपत किए गए खाद्य पदार्थों पर जीएसटी/सर्विस टैक्स पड़ता है, दूसरा यदि सड़कों पर कार खड़ी करके व्यंजन खरीदे जाएं तो वहां पर सस्ते मिलते हैं। जिला आबकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर आबकारी (डीईटीसी) सुरेंद्र गर्ग व सहायक कमिश्नर महेश गुप्ता के निर्देश पर की गई है। एक्साइज की रोड चैकिंग कार्रवाई अमृतसर के पॉश क्षेत्र रंजीत एवेन्यू के”ए.बी.सी.डी.ई.” सभी ब्लॉक में की गई।
action on alcohol enthusiasts – इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा एक्साइज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र के साथ आबकारी पुलिस और अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से तेज़-तर्रार इंस्पेक्टर रोबिन हंस (इंचार्ज पी.एस, रंजीत एवेन्यू) दलबल के साथ फील्ड में रहे। इस दौरान संयुक्त टीमों ने सैकड़ों वाहनों को चेक करके लोगों को अवेयर किया व कार मालिकों को सतर्क किया गया कि यह अपराध है। अथवा उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।