नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने श्री सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय पर प्रदर्शन करके उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की। ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि पिछले 15 महीनों से (Protest By AAP)प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर एक फर्जी केस में जांच कर रही है लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें – सरकारी बंगला आवंटन विवाद : राघव चड्ढा ने निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी

उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह गरीबों की बुलंद आवाज़ हैं जो मोदी सरकार के खिलाफ बोलने में बिल्कुल हिचकिचाते नहीं हैं इसलिए मोदी सरकार ने ईडी के माध्यम से उनको गिरफ्तार करवाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मार-पीट की है और कई महिलाओं को भी चोट आई है। पुलिस की यह बर्बरता दिखाती है कि श्री मोदी के इशारे पर संविधान को बदला जा रहा है। इस देश के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंसूबों के खिलाफ ‘आप’ सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखेगी।

इसे भी पढ़ें – साउथ एक्सटेंशन में 55 वर्षीय शख्स ने नाबालिग से की छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

Protest By AAP – आप’ के वरिष्ठ नेता आदिल अहमद खान ने कहा कि हमारा सिर्फ एक सवाल है कि पिछले 15 महीनों के तथाकथित शराब घोटाले में ईडी को क्या मिला? इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, उनका घर, बैंक लॉकर, गांव, सब छान मारा, लेकिन आजतक यह नहीं बता पाए कि आपने क्या बरामद किया है। भ्रष्टाचार के 25 पैसे भी नहीं मिले हैं। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

Share.
Exit mobile version