कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में रसायन विज्ञान के रिसर्च छात्र अंकित यादव की आत्महत्या के मामले में कल्याणपुर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक असिस्टेंट प्रोफेसर, एक रिसर्च छात्रा और उनकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. अंकित के परिजन की ओर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद केस दर्ज हुआ है, क्योंकि पुलिस ने पहले उनकी शिकायत पर (professor research and student) कोई कार्रवाई नहीं की थी.
आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के उफरी गांव निवासी अंकित यादव (25) ने बीती 10 फरवरी को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके पिता रामसूरत यादव ने आरोप लगाया कि दिल्ली के द्वारिका निवासी रिसर्च छात्रा योगिता यादव, जो अंकित की लैबमेट थी, ने उनके बेटे का आर्थिक और मानसिक शोषण किया.
इसे भी पढ़ें – जींस-टीशर्ट में भिखारी… सड़क पर 9 खूबसूरत लड़कियों को भीख मांगते देख हैरान रह गए लोग