वायनाड : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बुधवार को यहां (Priyanka Gandhi’s Road Show In Wayanad) कालपेट्टा में यूडीएफ नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया, जिन्होंने वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करके चुनावी पारी का आगाज किया। मंगलवार रात अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वायनाड पहुंचीं प्रियंका ने अपने भाई व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कालपेट्टा स्थित नए बस स्टैंड से रोड शो का नेतृत्व किया।

इसे भी पढ़ें – भारत ने ‘गुपचुप’ लॉन्च की चौथी परमाणु पनडुब्बी S-4, एक साथ 8 मिसाइल दागने में सक्षम

Priyanka Gandhi’s Road Show In Wayanad – रोड शो के दौरान प्रियंका के पति रॉबर्ट वाद्रा, कांग्रेस और आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता खुले वाहन में उनके साथ थे। वाहन में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से पार्टी के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद थे। जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ा, प्रियंका और राहुल ने भारी भीड़ की ओर हाथ हिलाया और एक छोटी बच्ची को गाड़ी में भी बिठाया।बच्ची कुछ देर उनके साथ रही। वाहन के आगे,साथ और पीछे चल रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने राहुल गांधी और प्रियंका के पक्ष में नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें – वरिष्ठ नेता भाजपा विजया रहाटकर ने NCW अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

सुबह से प्रतीक्षा कर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के आम लोगों ने प्रियंका और राहुल गांधी की तस्वीरों, पार्टी के रंगों वाले गुब्बारों से और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया। रोडशो के लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों ओर कांग्रेस और उसकी सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के रंगों वाले गुब्बारे भी लगे हुए थे।

Share.
Exit mobile version