‘डॉक्टर पधार गए, मरीज अभी जिंदा है…’ यह कहते हुए वृदांवन के संत प्रेमानंद जोर-जोर से हंसने लगते हैं. फिर वहां मौजूद संत भी जोर से ठहाके लगाने लगते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर (sense of humor) खूब वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. फिर भी वह श्रद्धालुओं से मिलते रहते हैं.

हाल ही में एक संत प्रेमानंद से मिलने आए और पुराने समय की यादों को साझा किया. इसी दौरान बातचीत में प्रेमानंद से कहते हैं कि आपका जिन्होंने इलाज किया, वो तो दुनिया से पधार गए. यह सुनते ही प्रेमानंद हंसने लगते हैं. वह कहते हैं कि डॉक्टर पधार गए, मरीज अभी जिंदा है. बातचीत के दौरान उस होमियोपैथी डॉक्टर की भी बात होती है, जिन्होंने प्रेमानंद का इलाज किया था, लेकिन वो डॉक्टर भी इस दुनिया में नहीं हैं.

 sense of humor – वीडियो में प्रेमानंद से मिलने आए एक संत कहते हैं कि हमें लगता है कि ऐसी व्यवस्था रहती कि सबकी आयु थोड़ी-थोड़ी देकर आपकी आयु (प्रेमानंद की उम्र) बढ़ाई जा सकी. इस पर प्रेमानंद हंसने लगते हैं. फिर वह कहते हैं कि ऐसी व्यवस्था से ही चल रहे हैं. प्रेमानंद टंडन साहब (डॉक्टर) का जिक्र भी करते हैं. टंडन साहब ने कहा था कि वो (प्रेमानंद ढाई से पांच साल ही) जीवित रहेंगे. लेकिन ऐसा बताने वाले टंडन साहब खुद चले गए, लेकिन हम जिंदा हैं. इस पर सभी जो-जोर से हंसने लगते हैं.

 

Share.
Exit mobile version