जालंधर : बिजली चोरी करने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पावरकॉम बड़ी कार्रवाई कर रहा है। पावरकॉम के इन्फोर्समैंट विंग द्वारा चलाए गए अभियान के (careful those who steal electricity) तहत बिजली चोरी के विभिन्न मामलों में 8.39 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया है जबकि कानूनी कार्रवाई को भी अमल में लाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जालंधर व आसपास के सर्कलों में योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी करते हुए 4 बड़े केस पकड़े गए हैं।
कैंट डिवीजन के करोल बाग इलाके में एक सैलून द्वारा की गई बिजली के चोरी मामले में 3.74 लाख रुपए जुर्माना किया गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा एल.टी. लाइन से 12 मीटर केबल जोड़कर सीधी बिजली चोरी की जा रही थी। इसी सैलून वाली बिल्डिंग के एक कमरे में बिजली कनैक्शन मौजूद था, वहां घरेलू उपयोग के लिए सीधे तार जोड़कर ए.सी. चलाया जा रहा था, जिसके लिए अलग से जुर्माना किया गया है।
careful those who steal electricity – इसी तरह से मल्को गेट लांबड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में बिजली की सप्लाई के लिए एल.टी. लाइन से सीधे कुंडी लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। मौके पर ही चोरी में उपयोग की जा रही तार व अन्य सामान जब्त करते हुए 1.73 लाख का जुर्माना ठोका गया। वहीं, एक अन्य केस में घरेलू उपभोक्ता के बिजली मीटर की टर्मिनल सील टूटी हुई पाई गई। जांच में सामने आया कि मीटर से आने-जाने वाली तारों को एल्युमीनियम तार की मदद से सीधे जोड़कर मीटर को बाईपास किया गया था, जिससे उपभोक्ता द्वारा बिना मीटर के बिजली उपयोग की जा रही थी। इस पर 4.05 लाख का जुर्माना लगाया गया।