नई दिल्ली : उत्तर प्रश्चिमी दिल्ली के सांसद, हंसराज हंस ने दिल्ली नगर निगम द्वारा बेगमपुर वार्ड के सेक्टर 24 रोहिणी में लगाए गए पोर्टेबल कॉम्पेक्टर (Portable Compactor) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद जयभगवान यादव ने की। इस कॉम्पेक्टर के लगने से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी और कूड़े का समुचित निस्तारण हो सकेगा।
इसे भी पढ़ें – ‘बद से बदतर हुई दिल्ली की कानून व्यवस्था’, आरके पुरम हत्याकांड पर बोले AAP नेता
Portable Compactor – कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम पार्षद, जयभगवान यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वह क्षेत्र की स्वच्छता को लेकर समर्पित हैं। इस कॉम्पेक्टर के लगने से कूड़ा सड़क पर नहीं फैलेगा और स्थानीय निवासियों को गंदगी से निजात मिलेगी। जयभगवान यादव ने कहा कि स्वच्छता ईश्वर का रूप है और क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से भी साफ-सफाई में सहयोग करने की अपील की ताकि क्षेत्र को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सके।
इसे भी पढ़ें – भाजपा नफरत फैलाने की सबसे बड़ी फैक्ट्री : संजय सिंह
जय भगवान यादव ने कॉम्पेक्टर लगवाने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर सांसद हंसराज हंस का धन्यवाद अदा किया। जय भगवान यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए वह हरसंभव कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाना की उनका लक्ष्य है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनता के साथ मिलकर निरंतर कार्य किया जा रहा है। वार्ड के किसी भी क्षेत्र में कूड़ा या गंदगी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए ही राजनीति में आए हैं और उन्हीं उद्देश्यों के लिए कार्य करते रहेंगे।