कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने जानबूझकर लाइन 3 पर साइंस सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर नहीं रखा. मुंबई कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सचिन सावंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि नेहरू का योगदान इतना बड़ा और अटल है कि चाहे (congress attacks BJP) बीजेपी उन्हें कितना ही नफरत करे या उनकी विरासत को खराब करने की कोशिश करे, लेकिन उनकी ये कोशिश आकाश में थूकने की तरह बेकार ही होगी.
सचिन सावंत ने कहा कि पूरे देश को पता है कि वर्ली (जहां मेट्रो स्टेशन है) का क्षेत्र नेहरू साइंस सेंटर के नाम से ही हर कोई जानता है. इसके बावजूद बीजेपी को नेहरू के नाम से एलर्जी है. कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी जानबूझकर इसका नाम केवल साइंस सेंटर रखा है.