ओडिशा पुलिस ने आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और एडवोकेट पीताबास पांडा की हत्या के आरोप में बरहामपुर के पूर्व विधायक और बीजू जनता दल (बीजेडी) के गंजम जिलाध्यक्ष बिक्रम पांडा समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस गिरफ्तारी का जहां बीजेडी ने विरोध किया और कहा (political murder in Odisha) कि असली अपराधियों को बचाया जा रहा तो बीजेपी का कहना है कि बीजेडी अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
बरहामपुर के एसपी सरवण विवेक एम ने संवाददाताओं को बताया कि यह हत्या “राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, निजी दुश्मनी और आर्थिक नुकसान” का नतीजा थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बरहामपुर के पूर्व मेयर सिबा शंकर दास (पिंटू), पार्षद मलय बिशोयी और पांडा के सहयोगी मदन दलेई शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – मणिपुर में सेना की बड़ी कामयाबी! छापेमारी में 4 उग्रवादी पकड़े गए, हथियारों का जखीरा जब्त
सीनियर एडवोकेट और ओडिशा स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पीताबास पांडा की पिछले दिनों 6 अक्टूबर को ब्रह्मनगर स्थित उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड पर एसपी ने कहा, “पीताबास पांडा को मारने के लिए 50 लाख रुपये में सौदा हुआ था, जिसमें से 10 लाख रुपये गोली चलाने वाले को दिए गए थे.”
political murder in Odisha – उन्होंने आगे कहा कि बीजेडी से जुड़े नेता बिक्रम पांडा ने ही पिताबास पांडा की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस अफसर का कहना है कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया कि पिछले दो हफ्तों के दौरान, जांचकर्ताओं ने 80 से अधिक लोगों से पूछताछ की और 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की क्लिप देखी.