पटना : बेगूसराय पुलिस टीम हमले को लेकर बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है। सुनील कुमार ने कहा कि इसके पहले भी घटनाएं हुई हैं और उन सभी घटनाओं में उचित कार्रवाई हुई है। इस घटना में सभी लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी लोगों को स्पीडी ट्रायल कर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाया जाएगा। इसकी समीक्षा की जाएगी, निश्चितरूप से जो दोषी है (Police Team Attack Case) उन्हें जल्द से जल्द सजा मिल सके।इस घटना में अभी डिटेल रिपोर्ट हमें प्राप्त नहीं हुई है।जैसे ही रिपोर्ट आएगी विशेष जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – प्यार और ब्लैकमेलिंग में गई पुजारी की जान, पुलिस ने 2 महिला सहित 3 को किया गिरफ्तार

सभी पदाधिकारी से इस संबंध में बातचीत हुई है, कहीं से चूक हुई है। प्रशासन से या मध्य निषेध विभाग से तो उस पर भी विचार किया जाएगा। एक से दो दिन समय लगेंगे। निश्चित रूप से उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि शराब के मामले में बड़ी तादाद में गिरफ्तारियां हुई हैं। बाहर के राज्यों से भी हजार की संख्या में गिरफ्तारी की गई है। लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी की जान जाती है या घायल होते हैं तो बहुत ही दुख होता है।

इसे भी पढ़ें – बिहार की शराबबंदी पर राजद एमएलसी ने कसा तंज, ‘शरीर नंग-धड़ंग और पैर में चांदी की पाजेब’

Police Team Attack Case – सुनील कुमार ने कहा कि जब भी किसी तरह की अप्रिय घटना घटती है। भले ही क्यों न नक्सली क्षेत्र का हो। उसके बाद पूरी तैयारी के साथ प्रशासन कार्रवाई करती है। पुलिस की कार्रवाई की वजह से बिहार में उग्रवाद की स्थिति में भी बहुत सुधार हुआ है।

Share.
Exit mobile version