नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में पार्षदों के बीच हुई हाथापाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत (Police Complaint) दर्ज कराई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं और इनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – AAP की ‘खलनायिका’ आतिशी ने सदन में मारपीट की साजिश रची : भाजपा
महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा शुक्रवार को नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को अवैध घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले। इस दौरान पार्षद अशोक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई।
इसे भी पढ़ें – पीडब्ल्यूडी की कड़ी कार्यवाही, मध्य दिल्ली में फुटपाथ पर बने धार्मिक ढांचे तोड़े गये
Police Complaint – भाजपा और ‘आप’ दोनों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। घटना के एक वीडियो में दोनों पार्टियों के पार्षदों को सदन के अंदर एक-दूसरे पर पानी की बोतलें और सेब फेंकते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे वीडियो में महिला पार्षद एक दूसरे को पीटती दिख रही हैं।