हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर जहां सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं, अब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के चुनावी प्रचार की बागडोर संभाल ली है। इसी कड़ी 17 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें – पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने छोड़ा भाजपा का साथ, कांग्रेस में हुई शामिल
18 मई को गोहाना में पीएम मोदी की जनसभा
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी 18 मई को गोहाना में तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गोहाना में सोनीपत के अलावा रोहतक और करनाल लोकसभा के लोगों के भी शामिल होने का दावा किया जा रहा है। गोहाना में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल के अलावा कईं अन्य नेता भी शामिल होंगे।
भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले गोहाना क्षेत्र में रैली कर प्रधानमंत्री हरियाणा में दस्तक देंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी। गोहाना में रैली के माध्यम से भाजपा कई निशाने साधना चाहती है। बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले ओल्ड रोहतक को साधने के लिए नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान गोहाना की नई सब्जी मंडी से हरियाणा में प्रचार का बिगुल बजाया था।
इसे भी पढ़ें – जेजेपी और कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में- मनोहर लाल
राजनाथ भी करेंगे रैली
गोहाना के बाद 23 मई को पीएम मोदी भिवानी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा चरखी दादरी के बौद गांव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।