प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा. जिसमें दीपावली की शुभकामनाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कई बातें कही है. पीएम ने देशवासियों को दीपावली के अवसर पर लिखे पत्र में राम मंदिर निर्माण के बाद दूसरी दिवाली और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मर्यादा का पालन किया और अन्याय का बदला लिया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में नक्सलवाद के खात्में का जिक्र किया और कहा की दूर दराज के कई हिस्सों में सालों बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. पीएम ने हाल के सालों में नक्सल को खत्म करने के लिए किए गए सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में जीएसटी दरों में गिरावट, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मर्यादा का पालन- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि ऊर्जा और उत्साह से भरे इस पावन पर्व दीपावली पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद यह दूसरी दीपावली है. भगवान श्री राम हमें धर्म का पालन करना सिखाते हैं और अन्याय से लड़ने का साहस भी देते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हमने कुछ महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत ने न केवल धर्म का पालन किया, बल्कि अन्याय का बदला भी लिया.
नक्सलवाद और माओवाद के खात्मे के बाद कई जिलों में जलाए गए दीप
पीएम मोदी ने बताया कि यह दीपावली इसलिए खास है क्योंकि पहली बार देश भर के कई जिलों में, जिनमें दूरदराज के इलाके भी शामिल हैं, दीप जलाए जाएंगे. ये वो जिले हैं जहां नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद को जड़ से खत्म कर दिया गया है. हाल के दिनों में हमने कई लोगों को हिंसा का रास्ता छोड़कर, हमारे देश के संविधान में आस्था व्यक्त करते हुए, विकास की मुख्यधारा में शामिल होते देखा है.
इसके अलावा उन्होंने देश के आर्थिक बदलाव, GST दरों में कमी और विकास जैसे मुद्दों का जिक्र किया और NDA सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई.