PM मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर है. यह दौरा दो दिन का जिसमें पीएम मोदी तमिलनाडु के साथ ही लक्षद्वीप और केरल का भी दौरा करेंगे. आज यानी 2 जनवरी की सुबह 10:30 बजे वे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचेंगे. यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही साथ ही रेल, सड़क, तेल और गैस, शिपिंग और उच्चतर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 19,850 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

इसे भी पढ़ें – निलंबन से सिर्फ सांसदों का अपमान नहीं, 60 प्रतिशत जनता का…

AIADMK से अलग होने के बाद पीएम का पहला दौरा

बात दें कि तमिलनाडु में अपने पूर्व सहयोगी पार्टी AIADMK से अलग होने के बाद पीएम मोदी का राज्य में यह पहला दौरा है. दरअसल, सितंबर 2023 में AIADMK ने NDA गठबंधन छोड़ने की घोषणा की थी. हालांकि ये दोनों दल आगे साथ दिख सकते हैं या नहीं, यह अभी भी चर्चा का ही विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें – निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, संसद भवन से…

लक्षद्वीप में करेंगे 1150 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

इसके साथ ही पीएम मोदी लक्षद्वीप में 1150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन परियोजना की शुरुआत करके लक्षद्वीप द्वीप में धीमी इंटरनेट गति की चुनौती को दूर करने का संकल्प लिया था और स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इसके बारे में घोषणा की थी. यह परियोजना अब पूरी हो चुकी है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे.

Share.
Exit mobile version