प्रधानमंत्री मोदी 1 और 2 मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं, आज पीएम ने झारखंड को 35,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. यह परियोजनाएं झारखंड में उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्रों से संबंधित है.
इसे भी पढ़ें – गठबंधन मजबूत, झारखंड में सरकार को कोई खतरा नहीं : चंपई सोरेन
सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को किया समर्पित
पीएम मोदी ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया. 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह उर्वरक संयंत्र यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है. इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 लाख मीट्रिक टन स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी पर निचली अदालत में चलेगा ट्रायल, झारखंड HC रद्द की याचिका, आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है मामला
रेल और बिजली परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री ने झारखंड में 17,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने झारखंड में महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित इस परियोजना से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.