अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान को लेकर पीएम मोदी के बाद अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के हमेशा से ही बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम अमेरिका के साथ (good relationship with Trump) हमारी साझेदारी को बहुत अधिक महत्व देते हैं.
good relationship with Trump – दरअसल, पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर काफी तनाव चल रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को अपना मित्र कहने वाले ट्रंप ने भारत पर पाकिस्तान से भी ज्यादा टैरिफ लगाया है. ट्रंप की तरफ से 50% टैरिफ के ऐलान के बाद देश में हलचल मच गई और विपक्षी नेता ट्रंप और मोदी की दोस्ती को लेकर बीजेपी पर साधने लगे.


