केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज चंडीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंनें कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गोयल ने कहा कि यदि कांग्रेस की चली तो व ह इस देश को चमड़ा के रंग के हिसाब से बांट दें। आज कांग्रेस के लोग बेरोजगारी का मुद्दा उठाते है, क्योंकि वह लोग केवल सरकारी नौकरी को ही रोजगार मानते है।
इसे भी पढ़ें – विपक्ष कुछ भी कहे जनता मोदी को कराएगी चार सौ पार : पियूष गोयल
बीजेपी ने किया देशहित में काम
उन्होंने चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले वह ये बताए कि वे कांग्रेस को वोट देंगे या आम आदमी पार्टी को, क्योंकि पिछले चुनाव में भी उन्होंने अपने मत की इस्तेमाल नहीं किया था। इसलिए जो व्यक्ति खुद वोट नहीं डालता, वह कैसे दूसरे लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित कर पाएगा। बीजेपी ने जब भी कोई देशहित का काम किया, कांग्रेस वहां से भाग जाती है।
विपक्षी दलों की ओर से पंजाब में जीत मिलने के बाद प्रदेश सरकार को गिराने को लेकर लगाए जा रहे आरोप पर पीय़ूष गोयल ने कहा कि बीजेपी ने अपने 10 साल के शासन में आज तक किसी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ आर्टिकल 356 का इस्तेमाल नहीं किया। इसके उलट कांग्रेस के शासन काल में ना जाने कितनी ही सरकारों को हटाया गया।
इसे भी पढ़ें – मोदी के रहते आरक्षण कोई समाप्त नहीं कर सकता : अमित शाह
हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा देश
उन्होंने मनीष तिवारी पर सवाल करते हुए कहा कि वह बीते 40 साल में चंडीगढ़ के लोगों के लिए किए कोई 4 काम ही गिनवा दें, जबकि इसके विपरित बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने कोरोना काल के अलावा अन्य समय में भी चंडीगढ़ के लोगों की खूब सेवा की, जिसे हर कोई जानता है।
गोयल ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में देश लगातार तरक्की कर रहा है। आज देश के कई स्थान ऐसे है, जहां आने वाले समय में न्यूयार्क से भी ज्यादा मेट्रो आने वाली है। 2014 तक एक साल में केवल 6 हजार पेटेंट थे, जबकि बीते साल 1 लाख पेटेंट हुए। इसी प्रकार से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है।