TikTok, AliExpress और WeChat जैसे पॉपुलर चीनी ऐप्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इन ऐप्स पर लोगों का डेटा चोरी करने का आरोप लगा है.ऑस्ट्रियन एडवोकेसी प्राइवेसी ग्रुप ने यूरोपीय संघ में इन तीनों ही Chinese Apps की शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि ये ऐप्स EU (यूरोपीय यूनियन) के प्राइवेसी स्टैंडर्ड्स को पूरा नहीं कर पा रहे थे जिस वजह से अब इन चाइनीज ऐप्स पर बैन होने की तलवार लटक रही है. यूरोपीय संघ के नियमों के (personal data was stealing) मुताबिक, यूजर्स को डेटा डाउनलोड करने की सुविधा मिलनी चाहिए.
personal data was stealing – रिपोर्ट के अनुसार, इन ऐप्स के पास यूजर्स के लिए डेटा डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है, जो प्राइवेसी राइट्स का उल्लंघन है. ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के पास इस तरह की सुविधा है लेकिन नोयब एडवोकेसी ग्रुप के मुताबिक, कई चीनी ऐप्स यूजर्स को पर्सनल डेटा एक्सेस करने का कोई तरीका नहीं देते. इसके अलावा, ये ऐप्स यूजर्स से जानकारी इकट्ठा करने के लिए जाने जाते हैं.


