मध्य प्रदेश से अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर चल रहे हैं. इसी क्रम में विभाग ने ऐसे पटवारी का ट्रांसफर कर दिया जो कि जेल में बंद है. यह तबादला हुआ है विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में हैं. जब से पटवारी के ट्रांसफर का नोटिस सामने आया है, यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. यहां (patwari is in jail) तक कि तमाम नेता भी इस पर खूब चुटकी ले रहे हैं.
patwari is in jail – पटवारी हेमंत मित्तल पर श्योपुर जिले में बाढ़ राहत राशि में अनियमितता का गंभीर आरोप है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई. फिलहाल वो में जेल में हैं. लेकिन प्रशासन ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सबको चौंका दिया. जेल में होने के बावजूद उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी हो गया. वह भी विजयपुर से बड़ौदा तहसील में.