बिहार के पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आ गए हैं. देर रात घोषित किए गए परिणामों ने इतिहास बना दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी मैथिली मृणालिनी ने (Maithili Mrinalini Created History) इतिहास रच दिया है. मैथिली पहली महिला हो गई है, जिन्होंने पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इससे पहले किसी भी महिला प्रत्याशी को इस पद पर जीत नहीं मिली थी.
Maithili Mrinalini Created History – मैथिली मृणालिनी को को कुल 3524 वोट मिले. मैथिली ने एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार राजा को हराकर जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार को जीत मिली है. जबकि जेनरल सेक्रेटरी के पद पर सलोनी राज ने जीत हासिल की है. यह वही सलोनी राज हैं, जिनका एक वीडियो कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा था कि इस बार छात्र संघ का चुनाव लड़की जीतेगी और लड़कों पर राज करेगी. इसी प्रकार जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर रोहन कुमार तथा कोषाध्यक्ष के पद पर सौम्या श्रीवास्तव को जीत मिली है.
मैथिली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोरंजन कुमार राजा को हराया. मनोरंजन कुमार राजा एनएसयूआई से उम्मीदवार थे. वहीं छात्र राजद से प्रियंका कुमारी, दिशा से रितिक रोशन, आइशा से किशु कुमार और एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीद पर्चा दाखिल किया था. इसके अलावा कुछ अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने पर्चे को दाखिल किया था.
शनिवार को हुआ मतदान
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान कराए गए थे. मतदान का वक्त सुबह आठ बजे से लेकर दिन में दो बजे तक था इस दौरान करीब 45% वोटिंग हुई थी. शाम छह के बाद राजधानी के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना की शुरुआत हुई और देर रात रिजल्ट जारी किए गए.