पटना मेट्रो में गुटखे थूकने के बाद अब ठुमके बाजी शुरू हो गई है. हाल ही मेट्रो के अंदर का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती डांस करते हुए रील बनाती हुई नजर आ रही है. इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई रही है. साथ ही लोग मेट्रो में इस तरह से वीडियो बनाने पर रोक लगाने और आदेश नहीं मानने पर जुर्माना लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
बिहार की राजधानी पटना में लंबे के इंतजार के बाद मेट्रो सेवा की हुई है. मेट्रो सेवा शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है कि इससे पहले ही जगह-जगह गुटखा थूकने के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अब दिल्ली मेट्रो की तरह की पटना मेट्रो में भी रीलबाजी शुरू हो गई है. लोग अंदर एक्टिंग और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहने एक लड़की फिल्मी गाने में डांस कर रील बनाती हुई नजर आई है.