जिस तरह से घर की सेफ्टी के लिए ताला लगाते हैं, उसी तरह से अकाउंट की सेफ्टी के लिए मजबूत पासवर्ड लगाया जाता है लेकिन कुछ समय पहले 16 अरब पासवर्ड लीक होने की खबर ने माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. चिंता करना छोड़िए और अलर्ट हो जाएं, हम आज आप लोगों को Google के एक ऐसे टूल के (password is stolen) बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में हो सकता है कि बहुत से लोग जानते हो, लेकिन अब भी बहुत से ऐसे यूजर हैं जिन्हें इस टूल की जानकारी तक नहीं.
गूगल का ये टूल या फिर कह लीजिए फीचर का नाम है Google Password Checkup. जिस तरह से बीमारी को पकड़ने के लिए डॉक्टर चेकअप करता है, उसी तरह से गूगल का ये टूल इस बात का पता लगाने के लिए चेकअप करता रहता है कि कहीं आपका पासवर्ड लीक तो नहीं हुआ. अगर कभी पासवर्ड लीक होता भी है तो गूगल का ये टूल तुरंत अलर्ट करता है.


