पटियाला : कांग्रेस ने पटियाला से सांसद व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से (Pareneet kaur Suspended) निलंबित कर दिया है। पार्टी नेविज्ञप्ति में कहा है कि वह बीजेपी की मदद कर रही हैं। कांग्रेस ने उनसे 3 दिन में जवाब मांगते हुए पूछा है कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए। पटियाला (पंजाब) से कांग्रेस सांसद (लोकसभा) परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – अमित शाह का झारखंड दौरा आज, विजय संकल्प रैली से करेंगे चुनावी शंखनाद

कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अपनी लोकसभा सदस्य परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पटियाला से सांसद कौर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। अमरिंदर सिंह अब भारतीय जनता पार्टी में हैं। पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने कौर को निलंबित करने का फैसला करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए।

इसे भी पढ़ें – सनातन और संत-मत ही भारत को भारत बनाते हैं : ओमप्रकाश धनखड़

Pareneet kaur Suspended – अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शिकायत की थी कि कौर भाजपा की मदद करने के मकसद से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ऐसी ही शिकायत की थी।

Share.
Exit mobile version