पानीपत के गांव गाड़ी सिकंदरपुर में कंबल बनाने की एक फैक्ट्री में देर रात भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने के लिए पानीपत और पड़ोसी जिले करनाल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री के भीतर रखा तैयार माल जलकर राख हो गया।
इसे भी पढ़ें – अनिल विज ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
देर रात नाइट शिफ्ट के दौरान सिंकदपुर गांव की अनिल स्पिनिंग मिल में मशीन से उठी एक चिंगारी से वहां रखे वेस्ट में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने किसी प्रकार फैक्ट्री से बाहर निकलकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली करवा दिया गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के इलाकों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। देर रात को फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन उस दौरान फैक्ट्री में रखा तैयार माल और मशीन जलकर खाक हो गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।