विस्तार
हरियाणा के पानीपत में आंतरिक खुफिया एजेंसी (आईबी) ने पुलिस के साथ मिलकर पानीपत की बिश्नस्वरूप कॉलोनी में नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में मास्टरमाइंड जीजा और साले समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। धरे गए आरोपी दो अटल सेवा केंद्र और एक आधार केंद्र चला रहे थे। आरोपियों से भारी मात्रा में नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत कंप्यूटर लैपटॉप बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नंबरदार, पटरवारी, निगम पार्षदों और राजस्व विभाग के अधिकारियों की दर्जनों मुहर भी बरामद की गई है।
खुफिया इनपुट के आधार पर आईबी की टीम स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर शुक्रवार की देर शाम पानीपत पहुंची थी। इसके बाद सीआईए-वन के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए योजना तैयार की गई। इसके तहत पुलिस ने सुरक्षा सहायक (एसए) को बोगस ग्राहक बनाकर जैन अटल सेवा केंद्र पर भेजा।
इसके बाद पहले से ही तैयार टीम ने केंद्र पर दबिश दी। यहां पुलिस ने जीजा और साले समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा। इनकी पहचान हरिनगर निवासी विजय, आदर्श नगर निवासी साहिल जैन और उसका साला घरौंडा निवासी रोहित के रूप में हुई। पुलिस ने शनिवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दो दिन का रिमांड मंजूर किया गया।
धरे गए आरोपियों में साहिल जैन को मास्टर माइंड बताया जा रहा है। छापामारी के दौरान टीम ने अटल सेवा केंद्र से करीब 170 फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा कई बैंक की कॉपी भी बरामद की गई है।
प्रदेश स्तर पर सक्रिय है गिरोह, खोल रखे हैं फर्जी खाते और संबंधित को पता भी नहीं
प्राथमिक जांच में सामने आया कि पानीपत में आरोपियों के तीन केंद्र हैं। इनमें दो केंद्र देवीलाल कॉम्प्लेक्स और तीसरा बिशन स्वरूप कॉलोनी में है। तीन में से दो अटल सेवा केंद्र और एक आधार सेवा केंद्र हैं। आरोपियों का गिरोह प्रदेश स्तर से जुड़ा हुआ है, जो हर तरह के फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करता है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी बैंक खाते भी खोल रखे हैं, जिनकी संबंधित लोगों को सूचना तक नहीं है।
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। -अजीत सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक