खन्ना : खन्ना शहर में रविवार देर रात हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शुरूआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटना ग्रीनलैंड होटल के पास रात करीब 10 बजे हुई, जब दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान एक युवक को गोली लग गई, जिसकी पहचान निखिल निवासी सरहिंद के रूप में हुई है। गंभीर हालत में निखिल को सिविल अस्पताल खन्ना लाया गया, जहां (panic atmosphere in Punjab) से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी और इसी तनाव के चलते हिंसा भड़क उठी। चश्मदीदों के अनुसार, पहले दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और फिर अचानक एक गुट ने फायरिंग शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी थाना-2 के एस.एच.ओ. तरविंदर बेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया गया।
panic atmosphere in Punjab – पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे हो सकते हैं। गैंगवार की आशंका को देखते हुए पुलिस ने संबंधित गुटों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।