रंगमंच कलाकार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें वाइट कलर की स्लीवलैस स्टायलिश टॉप और पैंट पहने देखा जा सकता हैl पलक तिवारी ने कुल छ तस्वीरें शेयर की हैl इसमें वह बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही हैlपलक तिवारी की पहली तस्वीर में बाल खुले हुए हैंl उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी हैl

इसे भी पढ़ें – रूपाली गांगुली के “अनुपमा नमस्ते अमेरिका” को दर्शकों ने बताया सुपर-डुपर हिट

Palak Tiwari – उन्होंने हाथों में ज्वेलरी पहन रखी हैl इसके अलावा उन्होंने कानों में इयररिंग्स भी पहन रखी हैl वह काफी खूबसूरत लग रही है और कैमरे की ओर देख रही हैl वहीं दूसरी फोटो में वह अलग अंदाज में पोज कर रही हैंl तीसरी फोटो वाइड फोटो हैl इसमें वह कमर पर हाथ रखकर खड़ी हैl चौथी फोटो में वह अलग अंदाज में पोज दे रही हैl वहीं पांचवी फोटो में उनकी आंखों और लिप्स पर फोकस किया गया हैl इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl वहीं छठवीं फोटो मैं वह कहीं और देख रही हैंl

पलक तिवारी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे सुपरमैन की तरफ फील हो रहा हैl यह तस्वीरें मांगता है रिलीज के दिन की हैl’ इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl पलक तिवारी ने तस्वीरें खबर लिखे जाने तक 19 घंटे पहले शेयर की है जोकि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैंl इसे 89000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 400 से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl

इसे भी पढ़ें – ईशा कोप्पिकर ने बताई आपबीती, कहा अकेले में मिलना चाहता था एक्टर

पलक तिवारी की तस्वीरों पर कई लोगों ने दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने स्टनिंग, ब्यूटी, माइंड ब्लोइंग, नाइस, ब्यूटीफुल, क्वीन, नाइस फोटो, मैम यू लुक गॉर्जियस, गॉर्जियस, ब्यूटीफुल सैलेशियस और हाय मैं मर जावा जैसे कमेंट किए गए हैंl पलक तिवारी का हाल ही में गाना मांगता है क्या रिलीज हुआ हैl यह आमिर खान की फिल्म रंगीला के सुपरहिट गाने का रिमेक हैl इस गाने में पलक तिवारी के अलावा आदित्य सील की अहम भूमिका हैl दोनों साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैंl पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी हैl श्वेता तिवारी टीवी एक्ट्रेस हैl वह बेटी के फिल्मी डेब्यू को लेकर उत्साहित है।

Share.
Exit mobile version