पाकिस्तान सेना को खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक बड़ी कामयाबी मिली है. खबरों के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक (Pakistan’s biggest terrorist) प्रतिबंधित संगठन का प्रमुख आतंकवादी मारा गया. ये आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़ा था.
Pakistan’s biggest terrorist – जानकारी के मुताबिक कल बन्नू के जानी खेल क्षेत्र के नारंग खेल गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. लंबे सम. तक चली मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (गुल बहादुर ग्रुप) का एक प्रमुख आतंकवादी अबरार मारा गया.
इसे भी पढ़ें – शमशान में तैयार थी अर्थी, लपेट रहे थे कफन तभी मृतक ने खोल ली आंखें…
कई आतंकवादी साजिशों में था शामिल
मारा गया आतंकवादी सुरक्षा बलों पर हमले और अन्य तोड़फोड़ गतिविधियों में शामिल था. अबरार की तलाश पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को लंबे समय थी. लेकिन बुधवार उनता एक मुठबभेड़ में सामना हुआ.
TTP ने की मौत की पुष्टी
सुरक्षा बलों के जानकारी के बाद प्रतिबंधित संगठन ने भी अबरार की मौत की पुष्टि कर दी है. अबरार की मौत संगठन के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. जिसके बाद संगठन को उन जैसा लीडर मिलना मुश्किल है.