ग्रेटर नोएडा : पब्जी गेम के जरिए अपने प्रेमी से मिलने और उसके साथ रहने (Pakistani Woman) पाकिस्तान से भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला के पास मिले कागजात और उसके रिकॉर्ड किए गए बयान में काफी विरोधाभास देखने को मिला है। इसके जांच और सत्यापन कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और जांच एजेंसियों को भी पत्र लिखा गया है।
इसे भी पढ़ें – 1996 लाजपत नगर विस्फोट मामला, चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी
सीमा हैदर ने रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी करने के लिए जब कानूनी सलाह ली थी तो उसने उस दौरान अपनी उम्र 27 साल बताई थी जबकि पाकिस्तान के पहचान पत्र के मुताबिक सीमा की जन्म तिथि 1 जनवरी 2002 लिखी हुई है यानी वह 21 साल की है। साथ ही पुलिस ने जो प्रेस नोट जारी किया था उसके मुताबिक सीमा की शादी फरवरी 2014 में बताई गई थी जबकि उसके पास मिले शादी के प्रमाणपत्र में तिथि 15 फरवरी 2015 लिखी है।
Pakistani Woman – उसने अपने सबसे छोटे बच्चे की आयु तीन साल और बड़े बेटे की आयु आठ साल बताई थी जबकि सीमा का पहला बेटा शादी के तीन साल बाद 1 जनवरी 2018 को पैदा हुआ था। सीमा ने इसके बाद 12वें महीने में 27 दिसंबर को पहली बेटी को जन्म दिया। इसके बाद 23 दिसंबर 2019 में सीमा ने दूसरी बेटी को जन्म दिया।
इसे भी पढ़ें – विशेषज्ञों की सेवा समाप्त करने का कदम सरकार का दम घोंट देगा : केजरीवाल
सीमा का पति 2019 में ही सऊदी अरब चला गया था और तब से लेकर अब तक दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं बना है फिर भी सीमा हैदर की सबसे छोटी बच्ची का जन्म 2 जनवरी 2021 को हुआ जिसकी आयु केवल ढाई साल है। इसी तरह के बहुत सारे सवालोंके जवाब तलाशने के लिए पुलिस नेपाल जाने की भी तैयारी कर रही है। नेपाल में उन सारी जगहों की छानबीन की जाएगी जहां पर सीमा और सचिन के मिलने की बात सामने आई है।